झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा आने वाले दिनों में हो सकती है. चुनाव की इस गहमा-गहमी में राजनीति भी तेज नजर आ रही है. राज्य में पूर्व सीएम चंपई सोरेन को लेकर राजनितियों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उड़ती-उड़ती खबरों से पता लगा था कि चंपई सोरेन झामुमो के नेताओं से खुश नहीं है और अब वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन इन अफवाहों पर पूर्व सीएम ने विराम लगा दिया है.
शुक्रवार को सरायकेला में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने यहां भी कुछ साफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए, अभी तो यही है.
चंपई सोरेन फरवरी 2024 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने उन्हें सीएम की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले तब उन्होंने चंपई सोरेन को कैबिनेट में मंत्री बना कर खुद सीएम पद ले लिया. झारखंड में उन्हें बड़ा आदिवासी चेहरा माना जाता है. वह 2005 से लगातार 7 बार सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं.