झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्य के 13 मुख्यमंत्री के तौर पर आज उन्होंने राजभवन में शपथ ली. जेल से निकलने के एक हफ्ते के भीतर ही राज्य की सत्ता संभालने के लिए हेमंत सोरेन बिल्कुल तैयार है. 28 जून को ही हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए थे.
हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के सीएम के तौर पर शपथ ली. इस दौरान उनके साथ है उनके पिताजी शिबू सोरेन भी राजभवन में मौजूद रहे. 24 साल के झारखंड में अब तक के सात मुख्यमंत्री चेहरे रहे हैं, जिनमें बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, मधु कोड़ा, रघुवर दास, हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन शामिल है.
बीती रात ही सीएम चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने की पेशकश की थी. आज दोपहर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ लेने का बुलावा भेजा था.