सीएम हेमंत सोरेन आज साहिबगंज दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह बरहेट प्रखंड के शिवगढ़ी श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम पीतांबरी शिवलिंग की भी पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे. बरहेट में सीएम 70.74 करोड़ रुपए की लागत से एक निर्माण का भी उद्घाटन करेंगे. दरअसल हेमंत सोरेन ने 24 जनवरी 2021 को यहां ग्रिड की आधारशिला रखी थी, जिसका काम इसी साल जनवरी 2024 में पूरा हुआ. इस ग्रिड के उद्घाटन के बाद बरहेट, पतना, सीतापहाड़, मोतीकला, बरहड़वा और ग्रामसीर को बिजली सुविधा मिल सकेगी. इस ग्रिड से 80 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.
ग्रिड उद्घाटन से पहले साहिबगंज व मंगलहाट ग्रिड से इलाके में बिजली दी जाती थी, जिसमें काफी मुश्किल होती थी. दरअसल इलाके में करीब 70 किलोमीटर दूर पहाड़, झरने और घने जंगलों से होते हुए बिजली कनेक्शन पहुंचाया जाता था. जिस कारण इलाके में लो वोल्टेज, ब्रेकडाउन की समस्या होती थी. नए ग्रिड से यह समस्या खत्म हो जाएगी. इस ग्रिड के चालू होने के बाद यह जिले का तीसरा पावर ग्रिड होगा.
आज सीएम हेमंत सोरेन के दौरे से पहले गुरुवार की शाम बरहड़वा एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा, झामुमो संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक सनीराम हांसदा, राजाराम मरांडी इत्यादि कई लोगों ने बरहेट के दामिन उच्च विद्यालय और नवगछिया मैदान का जायजा लिया. हेमंत सोरेन आज हेलीकॉप्टर से बरहेट पहुंचेंगे, जहां से वह अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा इत्यादि भी मौजूद रहेंगे.