बुधवार को झारखंड के 12वें राज्यपाल के रूप में संतोष गंगवार ने शपथ ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को आज सुबह 9:45 बजे झारखंड के राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ दिलाई गई. झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसएन प्रसाद ने राज्यपाल को शपथ ग्रहण कराया.
मंगलवार को ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए संतोष गंगवार रांची एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी नए राज्यपाल का स्वागत किया. हेमंत सरकार के पूरे मंत्रिमंडल सहित राज्य के सभी आलाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.
बीते 28 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के कई राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की थी. जिसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया.