भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने आज दुमका लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया. सीता सोरेन के नामांकन दाखिले के समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उनके साथ मौजूद रहे, विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी भी सीता सोरेन के साथ मौजूद रहे. नामांकन दाखिले के बाद सीता सोरेन ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि उनकी जीत इस बार पक्की है. दुमका की जनता उनके साथ है और उन्हें भारी मतों से चुनाव में जीताएगी.
हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन कुछ महीने पहले ही झामुमो को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थी. झामुमो को छोड़ने का आरोप उन्होंने हेमंत सोरेन के परिवार पर लगाया था. 19 मार्च को सीता सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया था. इस्तीफे को लेकर सीता सोरेन ने एक चिट्ठी भी लिखी थी, उन्होंने यह चिट्ठी अपने ससुर और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को भेजी थी. सीता सोरेन ने चिट्ठी में लिखा था कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है.
भाजपा में शामिल होने के बाद वर्तमान सांसद सुनील सोरेन का टिकट भाजपा ने काट दिया था और सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया था. सीता सोरेन जामा से विधायक थी.