झारखंड के चंपई सोरेन कैबिनेट का विस्तार आज टल गया है. शुक्रवार को सीएम चंपई सोरेन अपने कैबिनेट का विस्तार करने वाले थे, जिसको लेकर खबरें भी लगभग पुख्ता हो गई थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे आज के लिए टाल दिया गया है. दरअसल झारखंड सरकार को कैबिनेट विस्तार के लिए कांग्रेस कोटा से मंत्री के नाम का इंतजार है, जब तक कांग्रेस से किसी नाम पर अपनी मुहर नहीं लगाती है, तब तक कैबिनेट विस्तार नहीं होगा.
दरअसल कांग्रेस ने 27 जून तक अपने मंत्री के नाम तय करने के बाद कही थी, जिसके बाद ही अटकलें लगाई जा रही थी कि 28 जून को चंपई कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. लेकिन फिलहाल कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक और संसद सत्र को लेकर वयस्त है. इस कारण से झारखंड में कैबिनेट विस्तार फिर से रुक गया है. इधर इस महीने भी कैबिनेट के विस्तार की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. क्योंकि शनिवार को हूल दिवस से है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए सीएम चंपई सोरेन 29 जून को ही भोगनाडीह रवाना हो जाएंगे.
वहीं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं किया गया है. आलमगीर आलम ने 10 जून को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इस्तीफा सीएम चंपई सोरेन तक पहुंचने में 17 दिन का समय लग गया. अब झारखंड सीएम मंत्री आलम के इस्तीफे को मंजूर कर राजभवन को सूचित करेंगे. राजभवन के मुहर लगने के बाद आधिकारिक रूप से झारखंड कैबिनेट में एक मंत्री पद खाली हो जाएगा.