झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज अंतिम चरण का चुनाव प्रचार अभियान हो रहा है. आज शाम 5:00 बजे तक दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा. 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसमें 38 विधानसभा क्षेत्र के 14,218 बूथों पर मतदान होगा.
झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि आज शाम दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा. 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्र के 14,218 बूथों पर मतदान होंगे. इनमें से 31 बूथों पर सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होंगे. 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. महिलाओं द्वारा 239 मतदान केंद्रों का संचालन होगा. युवाओं के हाथ में 26 मतदान केंद्र और दिव्यांग जनों के द्वारा 22 मतदान केंद्र संचालित होंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे बताया कि साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो लोग चुनाव प्रचार आदि कार्य से मतदान वाले क्षेत्र में गए हैं, उन्हें वहां से तत्काल निकलना होगा. ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. 20 नवंबर को मतदान करने के लिए पोलिंग पार्टीयां 19 नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगी.
बता दें कि दूसरे चरण में 472 पुरुष, 55 महिला और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार है. इस चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, नाला, जामताड़ा, मधुपुर, देवघर, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, गोमिया इत्यादि विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी.