झारखंड: यूपी CM योगी की आज तीन जनसभा, जामताड़ा, राजमहल और देवघर में करेंगे प्रचार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड में आज तीन जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे हैं. मतदान से पहले आज चुनावी बिगुल आखिरी बार सुनाई देने वाला है.

New Update
योगी की आज तीन जनसभा

योगी की आज तीन जनसभा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड में आज तीन जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज चुनावी बिगुल आखिरी बार सुनाई देने वाला है. ऐसे में सीएम योगी भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए आज पूरे दिन मैदान में नजर आएंगे. 

सीएम योगी झारखंड के संथाल परगना में तीन जगह सभाओं को संबोधित करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी की पहली जनसभा राजमहल विधानसभा में होगी. सुबह करीब 10:00 बजे सीएम योगी राजमहल के तीन पहाड़ी मुरली मैदान में जनसभा करेंगे. दूसरी जनसभा जामताड़ा विधानसभा के बेगडेहरी फुटबॉल मैदान में 11:30 बजे आयोजित होगी. तीसरी और आखिरी जनसभा देवघर विधानसभा में होगी. सीएम योगी यहां केकेएन स्टेडियम में दोपहर 1:00 बजे सभा करेंगे. 

यूपी सीएम झारखंड चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भी तत्पर नजर आ रहे हैं. रविवार को उन्होंने गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में बड़ा रोड शो किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बटोगे तो कटोगे का नारा भी लगाया.

CM Yogi in Jharkhand jharkhand second phase election jharkhand news Jharkhand Assembly election