पटना: 9वें दिन भी धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थी, कल पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

गर्दनीबाग धरनास्थल पर आज नौवें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. बुधवार को सैकड़ो अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था.

New Update
धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थी 1

धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थी

पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आज नौवें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर यह अभ्यर्थी लगातार धरने पर बैठे हैं. बुधवार को सैकड़ो अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस घटना के बाद रात 10:00 बजे करीब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव फिर से अभ्यर्थियों के साथ धरनास्थल पर बैठे हुए नजर आए. 

पूर्णिया सांसद ने कहा कि पुलिस के लाठीचार्ज में एक बच्ची का हाथ टूट गया है. मुख्यमंत्री पुलिस पर नियंत्रण रखें और छात्रों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने दें. इसके साथ ही उन्होंने सभी सांसदों और विधायकों से भी अनुरोध किया कि वह नीतीश कुमार से मिलकर इस मुद्दे को उठाएं. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी से भी इस मुद्दे की और ध्यान देने की अपील की. यहां पप्पू यादव ने जनवरी के पहले हफ्ते में छात्र संगठनों को मिलकर रेल रोकने और सड़क जाम कर आंदोलन करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन बच्चों का स्कूल बंद हो उस दिन बिहार बंद का आयोजन करना चाहिए. पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा-

छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया था. उन्होंने आगे कहा कि 23 दिसंबर को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग के अस्पताल में तोड़फोड़ की थी और बीपीएससी कार्यालय का घेराव बिना किसी अनुमति के किया था. इस कारण आम लोगों को परेशानी हुई थी.

BPSC candidates protest in Patna patna news lathicharge on BPSC candidates lathicharge in Patna