Advertisment

झारखंड: रांची के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में चोरी, नकदी, साउंड सिस्टम गायब

झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथ मंदिर में चोरों ने उत्पात मचाया है. मंदिर परिसर में बने पुजारी के कमरे में घुस कर चोरो ने पुजारी के हजारों रुपए नगद और कई सामानों की चोरी की है.

author-image
Saumya Sinha
Nov 21, 2023 16:36 IST
New Update
रांची के जगन्नाथ मंदिर में चोरी

रांची के जगन्नाथ मंदिर में चोरी

झारखंड की राजधानी रांची में चोरों ने धार्मिक स्थल को निशाने पर लिया है. धुर्वा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में चोरों ने उत्पात मचाया है. चोरों ने मंदिर परिसर में बने पुजारी के कमरे से मंदिर के सामानों की चोरी की है. 

Advertisment

सोमवार की रात पुजारी के कमरे से ₹20,000 नगद, पेन ड्राइव, मंदिर के सजावट का सामान, साउंड सिस्टम चोरों ने गायब कर दिया है. चोरों ने पुजारी के कमरे में खिड़की के रास्ते से दाखिला लिया जिसके लिए चोरों ने बाहर से खिड़की के ग्रिल को काटकर कमरे में दाखिला लिया. चोरी के बाद चोर बड़ी सफ़ाई से उसी रास्ते चम्पत हो गए.

मंदिर में चोरी
मंदिर में चोरी

मंदिर परिसर में से हुई चोरी की घटना धुर्वा पुलिस को दि गई है जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है.

#jharkhand #ranchi #jagnnathtemple #theft