झारखंड पुलिस सिपाही के 5000 पदों पर बहाली होनी है, जिसमें निर्धारित दौड़ के समय सीमा को बदला जा सकता है. इस बदलाव के लिए आज सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता बैठक में फैसला संभव है. दरअसल दौड़ में समय सीमा बदलाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को दो प्रस्ताव भेजे हैं, जिस पर आज अंतिम फैसला हो सकता है. झारखंड में उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा में 16 अभ्यर्थियों की मौत हो गई है, जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है.
उत्पाद सिपाही की बहाली दौड़ में 60 मिनट में अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर दौड़ना होता है, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित होती है. उत्पाद सिपाही की दौड़ में अधिकांश अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई थी. जिनमें से 16 अभ्यर्थियों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. राज्य में एक दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थियों की मौत पर राजनीतिक दलों ने भी सवाल खड़े किए हैं.
पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर के दौड़ 30 मिनट में पूरी करने का प्रस्ताव भेजा है. महिला अभ्यर्थियों के लिए यह दौड़ 20 मिनट में 2.5 किलोमीटर रखा गया है. दूसरा प्रस्ताव सेना की तरह पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दूरी 6 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दूरी करने का भेजा गया है.