झारखंड के पलामू जिला के केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे माओवादी की मौत हो गई है. सोमवार को माओवादी किसलय सिंह ने अस्पताल में आखिरी सांस ली.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से टूटकर अलग हुए टीएसपीसी संगठन के टॉप कमांडर किसलय सिंह बीते दो साल से जेल में बंद थे. इस दौरान वह हाई ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को जेल प्रसाशन ने इस बात की की आधिकारिक पुष्टि कर की है कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति के कमांडर किसलय सिंह की बीमारी की वजह से मौत हो गई है.
हवालदार कमलेश कुमार सिंह ने बताया है की जेल प्रशासन ने किसलय सिंह को बेहतर इलाज़ के लिए जेल अस्पताल से रेफर कर राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेजा था. रिम्स में इलाज के दौरान ही किसलय सिंह की मौत हो गई.