झारखंड: TSPC संगठन के कमांडर किसलय सिंह की मौत, पलामू जेल में 2 साल से थे बंद

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से टूटकर अलग हुए टीएसपीसी संगठन के टॉप कमांडर किसलय सिंह की सोमवार को रिम्स अस्पताल में मौत हो गई है. बीते दो सालों से वह पलामू के केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे थे.

New Update
TSPS माओवादी की मौत

TSPC संगठन के कमांडर किसलय सिंह की मौत

झारखंड के पलामू जिला के केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे माओवादी की मौत हो गई है. सोमवार को माओवादी किसलय सिंह ने अस्पताल में आखिरी सांस ली. 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से टूटकर अलग हुए टीएसपीसी संगठन के टॉप कमांडर किसलय सिंह बीते दो साल से जेल में बंद थे. इस दौरान वह हाई ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को जेल प्रसाशन ने इस बात की की आधिकारिक पुष्टि कर की है कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति के कमांडर किसलय सिंह की बीमारी की वजह से मौत हो गई है. 

हवालदार कमलेश कुमार सिंह ने बताया है की जेल प्रशासन ने किसलय सिंह को बेहतर इलाज़ के लिए जेल अस्पताल से रेफर कर राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेजा था. रिम्स में इलाज के दौरान ही किसलय सिंह की मौत हो गई.

jharkhand jail palamujail TSPC