झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन के साथ और कौन लेगा मंत्री पद की शपथ?

झारखंड में झामुमो के 6 मंत्री बनेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. उनके अलावा कांग्रेस पार्टी की ओर से चार मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. तो वही एक मंत्री राजद से भी हो सकता है.

New Update
हेमंत सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ

हेमंत सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. रविवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों (झामुमो, कांग्रेस और राजद) ने इसके लिए अलग-अलग बैठकें की. जिसके बाद सीएम आवास में संयुक्त तौर पर भी बैठक का आयोजन हुआ, इसमें इंडिया विधायकों ने हेमंत सोरेन को दल का नेता चुना. अब सारी निगाहें हेमंत सोरेन के सीएम पद के शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल पर टिके गई हैं.

राजनीतिक गलियारे की मानें तो राज्य में झामुमो के 6 मंत्री बनेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. उनके अलावा कांग्रेस पार्टी की ओर से चार मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. तो वही एक मंत्री राजद से भी हो सकता है. वहीं अगर माले की ओर से मंत्री पद की मांग की जाती है, तो इंडिया गठबंधन सकारात्मक रूप अपना सकता है. हालांकि अभी तक माले ने से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है.

झारखंड में नए मंत्रिमंडल में पांच नए चेहरों को शामिल करने की बात चल रही है, जिसमें सबसे ऊपर हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का नाम है. उनके साथ ही दीपक बरुवा, हफीजुल हसन और रामदास सोरेन को फिर से मंत्री बनाने की चर्चा है. महिला कोटे से लुइस मरांडी, सविता महतो को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं नए चेहरों में अनंत प्रताप देव का भी नाम चल रहा है. राजद कोटे से सुरेश पासवान को विधायक दल का नेता चुना गया है. उनके मंत्री बनने की संभावना सबसे ज्यादा है. कांग्रेस की बात करें तो इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह और प्रदीप यादव के नाम की चर्चा हो रही है.

बता दें कि 81 विधानसभा वाले झारखंड में झामुमो नीत इंडिया गठबंधन ने 56 से सीटों पर जीत हासिल की. बहुमत का आंकड़ा 41 था, जिससे 15 सीट ज्यादा इंडिया गठबंधन ने हासिल की है. इस जीत के बाद 28 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम कुर्सी के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ 11 मंत्री भी मंत्री परिषद की शपथ लेंगे.

hemant soren cabinet jharkhand news Hemant Soren's oath ceremony Hemant Soren News