झारखंड: बोकारो में जमीन विवाद मामले में जिंदा जलाई गई महिला की हुई मौत

अनीशा परवीन के साथ 15 से 20 लोगों जमीन विवाद के मामले में पहले मारपीट की और उसके बाद महिला के शरीर पर आग लगा दी. अस्पताल में इलाज के दौरान अनीशा परवीन की मौत हो गई.

New Update
महिला को जिन्दा जलाया

महिला को जिन्दा जलाया

झारखंड के बोकारो से एक अमानवीय घटना सामने आई है. जहां जमीन विवाद के मामले में एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया. अनीशा परवीन के साथ 15 से 20 लोगों पहले मारपीट की.

उसके बाद महिला के शरीर पर आग लगा दी. आग लगने की वजह से महिला बुरी तरह से जल गई थी. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान अनीशा परवीन की मौत हो गई. अनीशा परवीन आग में  80% तक जल चुकी थी.

घटना के बाद से ही घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया है कि मामला बुधवार का है. महिला के बयान के अनुसार चार लोगों पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले पर छानबीन करके आगे की कार्रवाई कर रही है.

bokaro news jharkhand news