झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. गुरुवार को पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, जिसमें सरायकेला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के सामने भाजपा के पूर्व नेता को उतारा है. सरायकेला से पार्टी ने गणेश महली को टिकट दिया है. गणेश महली 22 अक्टूबर को ही अन्य नेताओं के साथ भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हुए थे. वही चंपई सोरेन ने झामुमो का साथ छोड़ भाजपा का हाथ थामा था, जिन्हें पार्टी ने सरायकेला से टिकट दिया है. भाजपा के पूर्व उम्मीदवार गणेश महली चंपई सोरेन के विरुद्ध चुनाव लड़ते रहे हैं, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली थी.
झमुमो की लिस्ट में खूंटी से उम्मीदवार को बदल दिया गया है. इस सीट पर पहले स्नेहलता कंडुलना उम्मीदवार थी, जिन्हें पार्टी ने ड्रॉप कर दिया है और उनकी जगह नए उम्मीदवार राम सूर्या मुंडा को मैदान में उतारा है.
बता दें कि हेमंत सोरेन की पार्टी ने पहले 81 में से 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए तीन लिस्टों को जारी किया था. जिसमें अब और दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है. यानी कुल मिलाकर 42 सीटों पर झामुमो ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और झामुमो 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 11 सीटों पर राजद और भाकपा माले चुनाव लड़ेगी. राजद ने मंगलवार को 6 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों की घोषणा की थी.