गुरुवार को सुबह-सुबह लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का मूड सीएम नीतीश कुमार पर गरमा गया. राजद ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को लेकर सोशल मीडिया के जरिए बड़ा हमला बोला है. राजद ने एक्स पर ट्वीट कर जदयू का नया फुल फॉर्म बताया और बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब से मौत को लेकर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.
सोशल मीडिया के जरिए सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए जदयू का फुल फॉर्म, J-जहां, D-दारू, U- अनलिमिटेड बताया है. राजद के इस ट्वीट के बाद अब बिहार में सियासी हलचल तेज हो सकती है. दरअसल राज्य में शराब को लेकर मचे बवाल के बीच तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है. इस कड़ी में राजद ने जदयू पर आरोप लगाया कि जदयू पार्टी में अनलिमिटेड शराब मिलती है.
इसके साथ ही लालू यादव की पार्टी ने एक सवाल भी पूछा है और उसका जवाब भी दिया है. राजद ने सवाल किया, बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब तथा जहरीली शराब से हो रही मौतों का जिम्मेवार कौन? इसके जवाब में राजद ने नीतीश कुमार और जदयू लिखा है. साथ ही एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें दारू और जदयू के बीच संबंध बताने की कोशिश की जा रही है.