JMM की दूसरी सूची जारी, दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार, अब सिर्फ एक सीट पर प्रत्याशी का इंतजार

झामुमो ने मंगलवार की शाम सिंहभूम और राजमहल सीट से उम्मीदवारों के नाम को जारी किया है. पार्टी ने सिंहभूम से जोबा मांझी और राजमहल सीट से विजय हांसदा को उम्मीदवार बनाया है.

New Update
JMM की दूसरी लिस्ट

JMM की दूसरी लिस्ट

झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) ने मंगलवार को अपने बचे हुए तीन कैंडिडेट में से दो के नाम की घोषणा कर दी. पार्टी ने I.N.D.I.A गठबंधन के साझेदारी के साथ मिलकर इस बार लोकसभा चुनाव में लड़ने की घोषणा की थी. इंडिया ब्लॉक के साथ हुई साझेदारी में 5 सीट झामुमो के खाते में गई है. 

झामुमो ने मंगलवार की शाम सिंहभूम और राजमहल सीट से उम्मीदवारों के नाम को जारी किया है. पार्टी ने सिंहभूम से जोबा मांझी और राजमहल सीट से विजय हांसदा को उम्मीदवार बनाया है.

JMM की दूसरी लिस्ट

बता दें कि चंपई सोरेन की कैबिनेट में जोबा मांझी ही एकमात्र महिला मंत्री है, जो मनोहरपुर विधानसभा सीट से झामुमो के टिकट पर चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थी. पहली बार जोबा मांझी ने 1998 में अविभाजित बिहार में राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री पद को संभाला था. इसके बाद 2000 में जब झारखंड अलग राज्य बना तब जोबा मांझी बाबूलाल मरांडी की सरकार में समाज कल्याण और महिला बाल विकास और पर्यटन मंत्री बनी.

2005 में भी वह परिवार व समाज कल्याण और महिला बाल विकास मंत्री बनी. 2009 विधानसभा में जोबा मांझी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2014 में उन्होंने अपनी पार्टी यूजीडीपी का झामुमो में विलय कराया और पार्टी के टिकट पर मनोहरपुर से चुनाव जीत गई.

झारखंड के 14 लोकसभा सीट में से पांच झामुमो ने अपने खाते में रखी है, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 7 सीटें गई हैं. झारखंड में भाकपा माले और राजद को भी एक-एक सीट मिली है. कांग्रेस पार्टी ने हजारीबाग, खूंटी और लोहरदगा से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. रांची, चतरा, गोड्डा और धनबाद सीट पर अभी प्रत्याशियों के नाम का इंतजार हो रहा है. वही भाकपा माले ने भी कोडरमा से उम्मीदवार की घोषणा की है, राजद ने पलामू से उम्मीदवार के नाम को उजागर किया है. झामुमो ने दुमका, गिरिडीह, राजमहल, सिंहभूम से उम्मीदवार का ऐलान किया है, अब बस जमशेदपुर सीट से उम्मीदवार की घोषणा का इन्तेजार है.

JMM's second list jharkhand loksbaha election 2024 singbhum seat candidate