भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 महीने के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 21 दिनों के अंदर जेपी नड्डा का दूसरा बिहार दौरा 28 सितंबर को आयोजित है. अपने इस दौरे में जेपी नड्डा संक्षिप्त समय के लिए रहने वाले है, जिसमें वह भाजपा के सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा में शामिल होंगे.
जेपी नड्डा के आगमन की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के संयोजक दानिश इकबाल ने बताया जेपी नड्डा 28 सितंबर को बिहार आएंगे. वह सारे प्रदेशों में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. इस क्रम में वह तीन से चार घंटे राजधानी पटना में रहेंगे. पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सांसद, विधायकों के साथ मीटिंग होगी, जिसमें सदस्यों की संख्या और बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श होगा.
बिहार भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि अब तक सिर्फ फॉर्म भरकर 13 लाख से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया है. मिस्ड कॉल से सदस्य बनाने वालों की संख्या फिलहाल कम है.
बता दें कि इसके पहले 7 सितंबर को जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो दिन के अंदर कई अस्पतालों का उद्घाटन किया था. जिसमें दरभंगा एम्स के लिए 1264 करोड़ रुपए की जगह 2000 करोड़ से अधिक की राशि से दरभंगा एम्स निर्माण का ऐलान किया था. इसके अलावा डीएमसीएच में 200 करोड़ से बने 210 बेड के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया. पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में नेत्र अस्पताल का भी उद्घाटन जेपी नड्डा ने किया था.