12 जनवरी को होने वाली JSSC की असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रवेश परीक्षा हुई रद्द, फरवरी में आयोजित होगी परीक्षा

JSSC ने 26001 पदों पर सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित होनी थी लेकिन अब यह 10 जनवरी को आयोजित होगी.

New Update
JSSC परीक्षा रद्द

JSSC की असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रवेश परीक्षा

झारखंड कर्मचारी आयोग(JSSC) की तरफ से 26001 पदों पर भर्ती के लिए 12 जनवरी को सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होनी थी. जिसे जेएसएससी ने स्थगित कर दिया है. 12 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली इस परीक्षा पर आयोग ने नोटिस जारी कर नए तारीखों का एलान भी किया है.

Advertisment

आयोग ने बताया है कि अब यह परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित कराई जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि उपरोक्त न्यायाधीश के मद्देनजर 12 जनवरी 2024 को होने वाली झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को स्थगित किया जा रहा है. जेएसएससी आयोग ने कहा कि सीटेट पास और पड़ोसी राज्य के टेट पास अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन का विंडो जल्द ही खोला जाएगा. और नए अभ्यर्थियों की संख्या के मुताबिक नई परीक्षा तारीखों का आकलन कर प्रकाशित किया जाएगा. 

26001 पदों में से 12868 पद पर सहायक अध्यापक पैरा शिक्षकों की नियुक्ति होगी और 13133 पदों पर गैर पैरा शिक्षकों के लिए नियुक्तियां कराई जाएगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

आयोजित होने इस परीक्षा में सबसे ज्यादा पद पलामू जिले में भरे जाएंगे. पलामू में 2603 पर खाली है, गिरिडीह में 2338, दुमका जिले में 1162, रांची में 1435, पश्चिम सिंहभूम में 1372, देवघर में 1352, चतरा में 1282, पूर्वी सिंहभूम में 1109, सरायकेला में 1161, धनबाद में 1105, गोंडा जिले में 1061, गुमला जिले में 1039, हजारीबाग में 984, बोकारो में 968, गढ़वा में 962, साहिबगंज में 914, लातेहार में 810, जामताड़ा में 809, पाकुड़ जिले में 716, सिमडेगा 593, खूंटी में 572, कोडरमा में 528, रामगढ़ में 619 और लोहाराग्गा जिले में 399 पद ख़ाली हैं. 

jharkhand JSSC JSSC Assistant Professor entrance exam