झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी ने फर्जी एक्स अकाउंट मामले में मामला दर्ज कराया है. कल्पना सोरेन ने रांची के गोंदा थाने में फर्जी एक्स अकाउंट बनाए जाने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यह फर्जी अकाउंट जनवरी 2024 से ही चलाया जा रहा था.
खबरों के मुताबिक पूर्व सीएम की पत्नी के नाम से फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा था. इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
गोंदा पुलिस मामला दर्ज कर जानकारी जुटाने में लग गई है. केस का अनुसंधान गोंदा थाना प्रभारी अजय सिंह के हाथों में है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अकाउंट किसके द्वारा चलाए जा रहा था. साइबर सेल की मदद से पुलिस एक्स अकाउंट का आईपी एड्रेस ट्रैक करने की कोशिश में है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से अकाउंट को बनाया गया था, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके.
कल्पना सोरेन ने शिकायत दर्ज कराई है कि सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर @kalpanasoren_jmm नाम से अकाउंट ना तो उनके द्वारा और ना ही पार्टी के द्वारा बनाया गया है.