झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार है. झामुमो की तरफ से आज पार्टी ने उनके सीट का भी ऐलान कर दिया है.
कल्पना सोरेन को गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है. चुनावी रैलियां में केंद्र के खिलाफ हमलावर रहीं कल्पना सोरेन अब पूरी तरीके से राजनीति में हाथ आजमाने के लिए तैयार है. चुनावी रैलियों में शामिल होने के बाद ही यह चर्चा जोरों पर थी कि अब उन्हें भी चुनावी मैदान में देखा जाएगा. इसके बाद पार्टी ने आज कल्पना सोरेन की सीट को लेकर असमंजस दूर कर दिया.
इस सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी, झामुमो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिबू सोरेन के निर्देशानुसार गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. जिसमें जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से समीर मोहंती और गांडेय विधानसभा क्षेत्र से कल्पना मुर्मू सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही झारखंड की राजनीति में भूचाल मच गया था, जिसे संभालने के लिए कल्पना सोरेन ने जिम्मेदारी ली थी. उन्हें हेमंत सोरेन के बाद मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात की जा रही थी, हालांकि झामुमो ने अपना फैसला चंपई सोरेन के पक्ष में लेते हुए उन्हें सीएम बना दिया था.