कारगिल विजय दिवस: वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस: आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर देशभर में जाबाजों को सलामी दी जा रही है. इस मौके पर पीएम मोदी आज कारगिल पहुंचे हैं.

New Update
वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी

वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी

आज कारगिल की 25वीं वर्षगांठ है. 26 जुलाई 1999 को आज ही के दिन भारतीय सेना के जवानों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराकर कारगिल वॉर में पाकिस्तान को मात दी थी. 1999 में 84 दिनों तक कारगिल युद्ध चला था, जिसमें भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए थे. 3 महीने के इस वॉर में 1363 जवान घायल हुए थे. आज इस वीर दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर देशभर में जाबाजों को सलामी दी जा रही है. देश के वीर जवानों और शौर्य को आज याद किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी आज कारगिल पहुंचे हैं. पीएम आज द्रास के वॉर मेमोरियल पहुंचे. पीएम ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि और सलामी दी.

कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम वाल ऑफ़ फेम का दौरा करेंगे. इसके बाद पीएम शिकुन ला टनल प्रोजेक्ट के लिए रवाना होंगे. यहां पीएम टनल के पहले ब्लास्ट में शामिल होंगे. शिकुन ला टनल प्रोजेक्ट 4.1 किमी लंबा ट्विन ट्यूब टनल है. इस टनल से लेह को सभी मौसम में रोड कनेक्टिविटी मिलेगी. निर्माण के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. इस सुरंग का निर्माण 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाना है.

kargil vijay diwas pm modi in kargil 25 years of kargil war