साल बदल जाते है, कैलेंडर भी बदल जाते हैं, पुलिस के काम करने के तरीकों में भी इजाफा हो जाता है लेकिन अपराधियों के आतंक में कोई कमी नजर नहीं आती है. 2023 खत्म हो गया लेकिन अपराधियों का आतंक बीते साल के साथ खत्म नहीं हुआ बल्कि नया साल आते के साथ ही अपराधियों ने नई घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है. बिहार में अपराधियों ने नए साल की शुरुआत में ही अपने आतंक को फैलाने की शुरुआत कर दी है.
बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों ने फलका प्रखंड प्रमुख पति समेत एक को गोली मार दी है. पूरी घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है. फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गोपालपट्टी अमरपुर गांव के पास कुर्सेला-पूर्णिया स्टेट हाईवे 77 पर सरेआम अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
मंगलवार शाम 7:30 बजे नकाबपोश बदमाशों ने कंचन मंडल 41 वर्षीय को गोली मार दी. वह फलका प्रखंड प्रमुख दीपशिखा के पति थे. बाइक सवार अपराधियों ने अलाव ताप रहे कंचन मंडल और मिट्ठू राय पर अंधाधुन फायरिंग कर दी. जिसके बाद अपराधी वहां से फरार भी हो गए.
घायल राजमिस्त्री मिट्ठू राय का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कंचन मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
एसआईटी का गठन
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर से दो खोखा बरामद किए हैं. एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि फलका प्रखंड प्रमुख के पति कंचन मंडल की गोली मार कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. घटना के बाद सदर एसडीपीओ सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए तीन टीम भी गठित की गई है जो हत्याकांड के अनुसंधान और छापेमारी में जुट चुकी है.
खबरों के मुताबिक कंचन मंडल ईट-गिट्टी के व्यापारी थे. देर शाम वह अपने दुकान के ही राजमिस्त्री के साथ बैठकर अलाव ताप रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने कंचन मंडल और मिट्ठू राय पर फायरिंग कर दी. जिसमें से एक गोली कंचन मंडल की आंख में जाकर लगी.
इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क पर खूब बवाल मचाया है. आक्रोशित लोगों ने फलका- कुरसेला स्टेट हाईवे को भी जाम कर दिया. जिसके बाद सड़कों पर आगजनी भी की. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन की खबर मिलने के बाद कटिहार एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझाकर शांत करवाया.