बिहार में भीषण गर्मी को लेकर एक मामला शिक्षा विभाग के ऊपर मुख्य सचिव के खिलाफ दर्ज हुआ है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के ऊपर परिवाद का मामला एक शिक्षक की मौत के बाद दर्ज किया गया है. मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी की वजह से एक शिक्षक की मौत हो गई थी, जिसके बाद मुजफ्फरपुर डीएम सहित तीन पदाधिकारियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है. मृतक शिक्षक डॉक्टर अविनाश कुमार के परिजनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
मृतक शिक्षक के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर अविनाश कुमार अमर औरांई प्रखंड के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी में 2014 से नियोजित शिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे. बिहार में गलत शिक्षा नीतियों और आदेशों की वजह से प्रचंड गर्मी के बीच सभी स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया, जिसकी वजह से अविनाश कुमार अपने घर से बाइक से स्कूल जा रहे थे. इस बीच 11:45 के करीब तेज धूप के कारण उन्हें लू लग गई और वह गिर गए. इसके बाद उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिजनों ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन और जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है. जिसमें धारा 302, 120बी/34 के तहत परिवाद दायर कराया गया है.