जानिए बिहार में घरों में कैसे रहते हैं लोग, जाति जनगणना रिपोर्ट के आंकड़े

बिहार में बीते साल जारी हुए जातिगत गणना के आधार पर राज्य के परिवारों के रहने की स्थिति का आकड़ा जारी किया गया था. आकडे के मुताबिक 0.24% परिवार फूटपाथ पर रहते हैं.

New Update
बिहार में कैसे घरों में रहते हैं लोग

बिहार में कैसे घरों में रहते हैं लोग

बिहार में बीते साल गांधी जयंती के मौके पर बिहार सरकार पहला ऐसा राज्य बनी थी जिसने जातिगत जनगणना का रिपोर्ट जारी किया था. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार की आबादी 13 करोड़ 7 लाख 24 हजार 310 है. 

जातिगत जनगणना को दो चरणों में कराया गया था, जिसके पहले चरण में घरों की गिनती और दूसरे चरण में लोगों की जातियां और आर्थिक स्थिति का डाटा जुटाया गया था. जारी हुए रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 36.76% लोगों के पास दो या दो से अधिक कमरों का पक्का मकान है.

वहीं एक कमरे का पक्के मकान वाले परिवारों की संख्या 22.37% है. खपरैल या करकट की छत वाले घर में रहने वाले परिवार की संख्या 26.54% है. झोपड़ी में रहने वाले परिवार की संख्या 14.9% है. वहीं फुटपाथ पर रहने वाले परिवार की संख्या 0.24% है.

bihar caste census Bihar