बिहार में बीते साल गांधी जयंती के मौके पर बिहार सरकार पहला ऐसा राज्य बनी थी जिसने जातिगत जनगणना का रिपोर्ट जारी किया था. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार की आबादी 13 करोड़ 7 लाख 24 हजार 310 है.
जातिगत जनगणना को दो चरणों में कराया गया था, जिसके पहले चरण में घरों की गिनती और दूसरे चरण में लोगों की जातियां और आर्थिक स्थिति का डाटा जुटाया गया था. जारी हुए रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 36.76% लोगों के पास दो या दो से अधिक कमरों का पक्का मकान है.
वहीं एक कमरे का पक्के मकान वाले परिवारों की संख्या 22.37% है. खपरैल या करकट की छत वाले घर में रहने वाले परिवार की संख्या 26.54% है. झोपड़ी में रहने वाले परिवार की संख्या 14.9% है. वहीं फुटपाथ पर रहने वाले परिवार की संख्या 0.24% है.