Kolkata Doctor Rape: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल

Kolkata Doctor Rape: कोलकाता घटना के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इस हड़ताल का समर्थन किया है.

New Update
देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल

देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल

कोलकाता में बीते दिनों ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इस हड़ताल का समर्थन किया है. कोलकाता की घटना के समर्थन में मुंबई के जेजे अस्पताल‌ के डॉक्टर आज शाम कैंडल मार्च निकालेंगे. मुंबई के अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान इलेक्टिव सर्जरी और लैब में कामकाज बंद रखा जाएगा. दिल्ली के कई सरकारी अस्पताल में भी रविवार को बयान जारी कर सोमवार को हड़ताल का आवाहन किया.

अस्पतालों ने सोमवार की सुबह से बाह्य रोग विभाग, ऑपरेशन कक्ष और वार्ड ड्यूटी को बंद रखने की घोषणा की. दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, बीएमएमसी और सफदरगंज अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, जीटीबी अस्पताल में डोक्टरों के सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की. डॉक्टरों ने कोलकता घटना के ट्रांसपेरेंट जांच की मांग की है.

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय को लेकर पुलिस ने खुलासा किया कि उसने 8 अगस्त की रात वारदात से पहले शराब पी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर जाकर सो गया. पुलिस ने घटना वाली रात अस्पताल में मौजूद ऑन ड्यूटी सभी डॉक्टरों को सोमवार को समन जारी किया है. इस बीच RG कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ संदीप घोष ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

doctors protest Kolkata Doctor Rape