Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप केस में आज भी डोक्टरों की हड़ताल, कई अस्पतालों में OPD बंद

Kolkata Rape Murder Case: देशभर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही है. शुक्रवार को भी पटना के कई सरकारी अस्पतालों में कामकाज पर प्रदर्शन का खास असर देखने मिला.

New Update
अस्पतालों में OPD बंद

अस्पतालों में OPD बंद

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में लगातार प्रदर्शन जारी है. देशभर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही है. शुक्रवार को भी पटना के कई सरकारी अस्पतालों में कामकाज पर प्रदर्शन का खास असर देखने मिला. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने इमरजेंसी सेवा और ओपीडी सेवा को पूरी तरह बाधित करने की घोषणा की, जिसके बाद कई अस्पतालों में सर्जरी थप पड़ गई.

मौजूदा समय में भी अस्पतालों के सभी विभागों में सर्जरी बंद है. ओपीडी के बाहर बड़ी संख्या में मरीज और इमरजेंसी सेवाओं के लिए लंबी लाइन लगी है. मरीजों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

बेली रोड में बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजनों ने बिहार सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. इलाज न होने के कारण मरीज को काफी देर तक इधर-उधर भटकना पड़ा इस दौरान आईजीआईएमएस का गेट भी बंद कर दिया गया. हालांकि बाद में इमरजेंसी सेवा बहाल की गई, जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली. एनएमसीएच में भी मरिज इलाज के लिए परेशान नजर आ रहे हैं.

लेकिन अभी प्रदर्शन थमि नहीं है. शनिवार को एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में डॉक्टरों ने सेवाओं का बहिष्कार किए जाने की घोषणा की है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ऐलान के मुताबिक अगले दिन फिर से सुबह 6:00 बजे से विरोध शुरू होगा.

doctors protest doctorsstrike Kolkata doctor rape case