नेपाल में नए PM चेहरे के लिए केपी ओली की चर्चा, पुष्प कमल दहल कल विश्वास मत में हारे

275 सदस्य वाले हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में नेपाली पीएम प्रचंड के विश्वास मत के खिलाफ 194 और समर्थन में मात्र 63 वोट पड़े. इस विश्वास मत में प्रचंड को 138 मतों की जरूरत थी.

New Update
नए PM चेहरे के लिए केपी ओली की चर्चा

नए PM चेहरे के लिए केपी ओली की चर्चा

नेपाल में बीते दिन बड़ी राजनीतिक हलचल देखी गई, जहां पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपना इस्तीफा दे दिया और ने पीएम के नए चेहरे पर चर्चा शुरू हो गई. पुष्प कमल दहल प्रचंड कल सरकार के सामने अपना विश्वास मत हार गए. 275 सदस्य वाले हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में प्रचंड के विश्वास मत के खिलाफ 194 और समर्थन में मात्र 63 वोट पड़े. इस विश्वास मत में प्रचंड को 138 मतों की जरूरत थी.

प्रचंड के संसद में विश्वास मत आने के बाद उन्हें 19 महीने की सत्ता को छोड़ना पड़ा, जहां अब पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली की अगुवाई वाली सरकार बनने की चर्चा हो रही है. दरअसल केपी शर्मा ओली की सीपीएन यूएमएल ने प्रचंड सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, जिसके 1 महीने के भीतर विश्वास मत का सामना करने के लिए प्रचंड संसद में हाजिर हुए.

कल संसद में प्रचंड के हारने के बाद केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति को अपनी सरकार बनाने के लिए अर्जी दी है और रविवार तक शपथ ग्रहण के लिए भी कहा गया है. नए पीएम की चर्चा में बने हुए ओली ने स्कूल की पढ़ाई नहीं पूरी की है. उनके बारे में बताया जाता है कि उनकी परवरिश उनकी दादी ने की थी. राजनीतिक जीवन में ओली ने महज 12 साल की उम्र में ही कदम रखा था, ओली को चीन समर्थक भी बताया जाता है. 

हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव में नेपाली कांग्रेस के 89 सदस्य है और ओली की पार्टी के पास 78 सदस्य है, यानी ओली की सरकार 167 के आंकड़े को पार करेंगी. जबकि सरकार बनाने के लिए 138 विधायकों की बहुमत की ही जरूरत होती है.

KPSharmaOli New PM of Nepal Nepal new PM Nepal News