फुलवारीशरीफ पहुंचे लालू यादव, बेटी मीसा भारती के लिए मांगा आशीर्वाद, पीएम पर साधा निशाना

लालू यादव मंगलवार 28 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले फुलवारी शरीफ पहुंचे. लालू यादव यहां फुलवारीशरीफ स्थित इमारत-ए-सरीया पहुंचे थे. लालू यादव यहां बेटी मीसा भारती की जीत के लिए आशीर्वाद लेने आये थे.

New Update
फुलवारीशरीफ पहुंचे लालू यादव

फुलवारीशरीफ पहुंचे लालू यादव

लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी चरण में पहुंच चूका है. एक जून को सातवें चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद चार जून को नतीजे घोषित हो जायेंगे. एक जून को बिहार के आठ लोकसभा सीटों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट में वोटिंग होने हैं.

Advertisment

बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव(lalu yadav) की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा(Patliputra Lok Sabha seat) सीट से चुनाव लड़ रही हैं. मीसा भारती के खिलाफ बीजेपी के रामकृपाल यादव चुनावी मैदान में हैं.

लालू यादव मंगलवार 28 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले फुलवारी शरीफ(phulwarisharif) पहुंचे. लालू यादव यहां फुलवारीशरीफ स्थित इमारत-ए-सरीया पहुंचे थे. लालू यादव यहां बेटी मीसा भारती की जीत के लिए आशीर्वाद लेने आये थे.

लालू यादव यहां खानकाह के पीर साहब से मिले. उनसे 10 मिनट तक मुलाकात करने के बाद लालू यादव यहां से निकल गये. लालू प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और पूर्व विधायक अबू दोजाना भी खानकाह पहुंचे थे. 

Advertisment

पाटलिपुत्र संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले फुलवारीशरीफ मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां बड़ी संख्या में मुसलमान मतदाता हैं. लालू यादव ने यहां दावा किया कि 4 जून को हमारी सरकार बनने जा रही है.

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा "पीएम मोदी खुद को अवतार बताते हैं लेकिन वो अवतार नहीं है."

phulwarisharif Patliputra Lok Sabha seat Lalu Yadav reached Phulwarisharif lalu yadav