Land for Job Cases: तेजस्वी यादव ने कोर्ट से विदेश जाने की मांगी अनुमति, 22 दिसंबर को होगी सुनवाई

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई में लालू, राबड़ी और तेजस्वी कोर्ट में पेश नहीं हुए. डिप्टी सीएम की तरफ से वकील ने ऑस्ट्रेलिया जाने की मांग की है. 

New Update
तेजस्वी ने कोर्ट से मांगी परमिशन

तेजस्वी ने कोर्ट से मांगी अनुमति

लैंड फॉर जॉब मामले में दोषी तेजस्वी यादव को 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया जाना है, जिसके लिए एक बार फिर से डिप्टी सीएम ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई में लालू, राबड़ी और तेजस्वी कोर्ट में पेश नहीं हुए. डिप्टी सीएम की तरफ से वकील ने ऑस्ट्रेलिया जाने की मांग की है. तेजस्वी यादव का नाम जब से लैंड फॉर जॉब मामले की चार्जशीट में शामिल किया गया है, तब से उनका पासपोर्ट कोर्ट के पास जब्त है. जिसकी वजह से वह कहीं भी देश के बाहर नहीं जा सकते हैं.

तेजस्वी यादव के पासपोर्ट रिलीज पर सुनवाई 22 दिसंबर को तय हुई है. लैंड फॉर जॉब मामले में अगले सुनवाई की तारीख 6 जनवरी रखी गई है. पिछले दो सुनवाईयों में आरोपियों की तरफ से चार्जशीट के स्क्रुटनी के लिए वक्त मांगा जा रहा था. 29 नवंबर को इस मामले की आखिरी सुनवाई हुई थी, जिसमें आरोपियों ने दस्तावेजों को इकट्ठा करने और जमा करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की थी.

बताते चले की 16 अक्टूबर को भी इस मामले की सुनवाई हुई थी, तब कोर्ट ने लालू परिवार को हर सुनवाई में पेशी से छुट्टी थी. साथ ही डिप्टी सीएम को भी सरकारी दौरे पर जापान जाने की अनुमति दी गई थी. जापान में डिप्टी सीएम ने टूरिज्म एक्सपो 2023 में हिस्सा लिया था. जहां पर उन्होंने बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की थी.

लैंड फॉर जॉब का मामला साल 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान हुआ था. इस मामले में सीबीआई ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया है. सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव ने जमीन के बदले में लोगों को नौकरियां दिलाई थी और यह जमीन अपने परिवार के कई सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर कराई गई हैं. रेलवे की यह नौकरी मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर के ज़ोन में दी गई थी.

Bihar laluyadav landforjob tejaswiyadav