हज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 15 जनवरी तक करें आवेदन

हज जाने वाले लोगों के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तारीख घोषित थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. अब हज जाने के लिए आवेदन 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से कराया लिए जाएंगे.

New Update
हज जाने के लिए डेट बढ़ी

हज जाने के लिए डेट बढ़ी

साल 2024 में हज की तमन्ना रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हज जाने वाले लोगों के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तारीख घोषित थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.

दरअसल हज जाने के लिए पहले आवेदन की प्रक्रिया होती है. आवेदन प्रक्रिया इस साल 6 दिसम्बर से शुरू हो कर 20 दिसंबर तक थी, जिसे अब हज कमेटी ने बढ़कर 15 जनवरी कर दिया है. बिहार हज कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल हक ने इस बात की जानकारी दी है कि अब हज जाने के लिए आवेदन 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से कराया लिए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को हज भवन में जमा करना जरूरी होगा.

हज पर जाने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट की जरूरत होता है, जिसको लेकर भी हज कमेटी ने निर्देश दिए हैं. हज कमेटी के अनुसार पासपोर्ट 15 जनवरी 2024 से पहले का निर्गत होना चाहिए और उसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिए. 

Bihar patna INDIA hajj