बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा की आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. BSSC ने इंटर लेवल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए पहले अभ्यर्थियों को 11 नवम्बर 2023 तक का आखिरी समय दिया था. जिसे अब बढ़कर 11 दिसम्बर 2023 कर दिया गया है. इसी के साथ फीस भरने की आखिरी तिथि को बढ़ाकर 9 दिसंबर कर दिया गया है पहले यह 9 नवंबर तक ही थी.
BSSC ने इंटर लेवल पर बिहार सरकार के कई विभागों में 12199 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें 5503 पद अनारक्षित है, वही 1201 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित है. 1377 पद पिछड़ा वर्ग, 2083 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1540 एससी, 51 एसटी और पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 404 पद को आरक्षित किया गया है.
18 से 37 वर्ष तक की आयु के BSSC के फॉर्म भर सकते है
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही कुछ पदों के लिए कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग को भी अनिवार्य किया गया है. वही हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग स्किल भी कुछ पदों के लिए जरूरी है.
18 से 37 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी बीएसएससी के फॉर्म भर सकते हैं. महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उमीदवारों को भी छुट दी गई है.
इन पदों पर आवेदन की फ़ीस जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 540 रुपए और सभी वर्ग के महिलाओं, एससी-एसटी, दिव्यांग के लिए 135 रुपए और दूसरे राज्य के सभी अभ्यर्थियों के लिए 540 रुपए रखी गई है.
गौरतलब है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लगातार कई दिनों से फॉर्म भरने में परेशानी की शिकायत कर रहे थे. कई अभ्यर्थी फॉर्म में पेमेंट ना होने की शिकायत भी कर चुके है.