झारखंड विधानसभा के सत्र का आज आखिरी दिन है. विशेष सत्र की कार्रवाई चल रही है, जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव भाजपा पर जमकर बरसते हुए नजर आए. उन्होंने सदन में संविधान की कॉपी और मनुस्मृति को लहराया और कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा पर भरोसा नहीं किया. राज्यपाल का अभिभाषण बता रहा है कि हम नारों पर चलने वाली सरकार नहीं है, हम काम पर भरोसा करते हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि कल हम प्रतिपक्ष के कुछ नेताओं को सुन रहे थे, वह कह रहे थे कि यह कागजों पर सिमट कर रह जाएंगे. मगर उन्हें सोचना चाहिए हमने जो कहा, वह करके दिखाया. तभी तो जनता ने हम पर भरोसा जताया और मोहर लगा दिया. हम 44 से 54 पर आ गए और आप 24 पर चले गए.
वहीं बाबूलाल मरांडी ने झामुमो को चाईबासा में सेंदरा मामले पर घेरा. इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा की बात करने वाले लोगों को चाईबासा के गुदड़ी में जाना चाहिए. वहां सेंदरा हो रहा है. पुलिस ने भी यहां अपना काम करना छोड़ दिया है. जनता ने कानून को हाथ में ले लिया है. झारखंड में बालू की लूट मची है. लोग पीएम आवास नहीं बनवा पा रहे हैं. सरकार को बालू उठाव अब फ्री कर देना चाहिए.
बाबूलाल मराठी ने आगे कहा कि 1951 की जनगणना के मुताबिक संस्थान 44.66% आदिवासी थे, लेकिन 2011 की जनगणना में आदिवासियों की संख्या घटकर 28% हो गई. यह चिंता का विषय है. सरकार को एनआरसी लाना चाहिए. चुनाव में हार मिलने पर मरांडी ने कहा कि भले अंक गणित में बीजेपी पीछे रही हो, लेकिन हमें 33% वोट मिला और कांग्रेस को 15.56% मिला है.