पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज(28 दिसंबर) अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. आज सुबह 9:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को पीएम आवास से कांग्रेस मुख्यालय लाया गया और यहां से निगमबोध घाट के लिए रवाना किया गया है. कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व पीएम की पत्नी गुरु शरण कौर और बेटी दमन सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन किए.
निगमबोध घाट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कोई वीवीआईपी मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. सुबह 11:15 से 11:27 के बीच केंद्रीय गृह सचिव, रक्षा सचिव, वायु सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख, थल सेना प्रमुख, सीडीएस और कैबिनेट सचिव पूर्व पीएम मनमोहन को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद सुबह 11:35 पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें कि निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस नेता के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार पूर्व पीएम का स्मारक बनाने के लिए जगह तक नहीं तलाश पाई. यह देश के पहले सिख पीएम का अपमान है. दरअसल कांग्रेस की मांग है कि मनमोहन सिंह का जहां अंतिम संस्कार हो, वही स्मारक बनाया जाए. हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा कि स्मारक की सही जगह तय करने में अभी कुछ दिन समय लगेगा.
मालूम हो कि डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात निधन हो गया था. 92 वर्ष की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में रात 9:51 बजे अंतिम सांस ली. वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.