बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जदयू और मजबूत होती हुई नजर आ रही है. बीते दिन जन सुराज पार्टी छोड़कर भोजपुर जिले के दिनेश ओझा, जमुई के सुनील कुमार और बेतिया के संतोष जायसवाल ने नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंत्री जमा खान और नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह की मौजूदगी में सभी को जदयू की सदस्यता दिलाई.
मंगलवार को राजद, जन सुराज और अन्य कई पार्टियों के नेता जदयू में शामिल हुए. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और करिश्माई व्यक्तित्व के कारण लोग जदयू में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने महिलाओं के शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल कायम की है.
जन सुराज पार्टी छोड़कर आए दिनेश ओझा ने कहा कि प्रशांत किशोर ने गांधी जयंती के पावन मौके पर शराबबंदी कानून हटाने की बात कह कर जनता की भावनाओं को आहत किया है. उनके इस बयान से जन सुराज के नेता कार्यकर्ताओं में रोष है. रोहतास की जिला पार्षद सुप्रिया भी अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुई. सुप्रिया ने सीएम की महिला सशक्तिकरण के कामों की सराहना की और कहा कि वह लंबे समय से जदयू में शामिल होना चाहतीं थीं, जिससे वह नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत कर सके.