बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार से प्रगति यात्रा पर गए हैं. पहले दिन सीएम ने पश्चिमी चंपारण में यात्रा की और यहां 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यात्रा के दौरान सीएम मझौलिया के शिकारपुर गांव पहुंचे और मनरेगा पार्क, पुस्तकालय भ्रमण के बाद उद्यमियों के बनाएं सामानों का जायजा लिया. मगर इसी दौरान मझौलिया में सीएम को गुलदस्ता देने के लिए नेताओं की भीड़ लग गई. इस दौरान कई नेता जमीन पर गड्ढे में जा गिरे. यह पूरा वाकया सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी की नजरों के सामने हुआ. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सभी नेताओं को उठाया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि सीएम नीतीश हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान जदयू के कुछ नेता सीएम से मिलने के लिए आगे बढ़ते हैं. लेकिन बांस की बैरिकेडिंग के पास जमीन ऊंची-नीची होने के कारण एक-एक कर तीन नेता जमीन पर गिर गए. हालांकि इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने उन्हें अलर्ट किया, लेकिन तब तक मंत्रीगण संभल नहीं पाए. घटना के बाद मौके पर थोड़ी देर तक अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया. नेताओं के उठने के बाद सीएम वहां से रवाना हो गए.
बताते चले कि आज पहले चरण के पहले दिन की यात्रा खत्म कर सीएम पटना वापस लौटेंगे. मंगलवार को वह पूर्वी चंपारण के लिए रवाना होंगे.