बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज दूसरा दिन है. 24 दिसंबर को सीएम मोतिहारी में यात्रा करेंगे, यहां वह जिले को लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत की 110 योजनाओं की सौगात देंगे.
दूसरे दिन की यात्रा के लिए सुबह 9:50 बजे सीएम नीतीश पटना से प्रस्थान कर चुके हैं. वह 10:50 बजे केसरिया, पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. यहां सुंदरपुर में उत्क्रमित उच्च महाविद्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे और विभागीय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 1 घंटे बाद वह उत्तरी सुगांव पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे.
दोपहर करीब 12:30 बजे कचहरी चौक मोतिहारी में नवनिर्मित आरओबी का सीएम के हाथों लोकार्पण होगा और खतौनी नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने भी बिहार के मुखिया जाएंगे. दोपहर 2:00 बजे वह समाहरणालय स्थित राधाकृष्ण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 3:00 बजे पुलिस केंद्र, मोतिहारी स्थित हेलीपैड से सीएम पटना के लिए निकल जाएंगे.
दूसरे दिन की यात्रा के दौरान भी सीएम के साथ विभागीय अधिकारी और संबंधित मंत्री मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि 23 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार ने पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर से प्रगति यात्रा की शुरुआत की थी. यहां उन्होंने करीब 700 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया था.