लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) का आज 25वां स्थापना दिवस है. दिवंगत नेता रामविलास पासवान ने इस पार्टी की स्थापना की थी, जो साल 2021 में टूटकर पशुपति पारस गुट और चिराग गुट में तब्दील हो गई. चाचा और भतीजे ने पार्टी को दो हिस्से में बांटा और इसका नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’, ‘लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास’ रखा. पार्टी टूटने के बाद पहली बार चाचा- भतीजा पुरानी पार्टी का स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना में पार्टी के पुराने कार्यालय में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाएंगे. भवन निर्माण विभाग ने हाल में ही इस कार्यालय को चिराग पासवान की पार्टी के नाम से आवंटित कर दिया है. बीते बुधवार को ही चिराग अपने परिवार के सदस्यों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यहां पहुंचे और विधिवत पूजा कर गृह प्रवेश किया.
लोजपा के स्थापना दिवस को लेकर चिराग की पार्टी ने बड़ी तैयारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई अन्य बड़े चेहरों को लोजपा(रा) के अध्यक्ष ने आमंत्रित किया है.
उधर पशुपति पारस भी स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिए तैयार है. मगर वह पटना में नहीं बल्कि पैतृक गांव खगड़िया के शहरबन्नी में कार्यक्रम के करेंगे. पारस अपने गांव में पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान और भाई रामचंद्र पासवान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. जिसमें जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी और चिराग कोटे के भी खफा मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.
खबर है कि स्थापना दिवस कार्यक्रम को पशुपति पारस अपने बेटे को लॉन्च करके भी मनाएंगे. पारस के बेटे यशराज पासवान आज के समारोह से राजनीतिक कैरियर में कदम रख सकते हैं. बता दें कि रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज पासवान दोनों ही राजनीति में है. अब पासवान परिवार के एक और नए सदस्य की राजनीति में आने की संभावना है.