जमीन सर्वे के नियमों में होगा बदलाव, जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव: दिलीप जयसवाल

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जमीन सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. सरकार जल्द ही जमीन सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी.

New Update
जमीन सर्वे के नियमों में होगा बदलाव

जमीन सर्वे के नियमों में होगा बदलाव

बिहार में जमीन सर्वेक्षण को लेकर बीते कई महीनों से हंगामा मचा हुआ है. सर्वे के घमासान के बीच विभागीय मंत्री दिलीप जायसवाल ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है. बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र में दिलीप जायसवाल ने कहा कि जमीन सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. सरकार जल्द ही जमीन सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी और इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी.

उन्होंने कहा कि बिहार की एक भी जनता जमीन सर्वे से परेशान नहीं होगी. जब तक जनता को सारा कागज़ उपलब्ध नहीं करा देंगे, तब तक कोई भी कर्मचारी और पदाधिकारी बिहार की जनता को सर्वे के कारण कोई दिक्कत नहीं होने देगा. एक नया मसौदा एक सप्ताह के भीतर आ रहा है, जिसमें जनता के हित में सर्वे करने का काम होगा.

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार जमीन सर्वे में कुल 13 तरह की छूट आने वाले दिनों में दी जाएगी. इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इसके बारे में पहले जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन जिस तरह से स्मार्ट मीटर की हवा निकल गई, इस तरह से जमीन सर्वे की भी हवा निकल गई है. विपक्ष बेवजह हंगामा कर रहा है. मंत्री ने कहा कि सरकार लापरवाह अफसर पर कार्रवाई कर रही है. जमीन सर्वे  में लापरवाही बरतने ने वाले 139 सीओ का वेतन रोक दिया गया था. 

सदन में विपक्ष ने सवाल पूछा कि जमीन सर्वे में काफी समय लग रहा है. जिस पर दिलीप जायसवाल ने जवाब दिया कि मुझे मंत्री बनने में समय लग गया है. इसलिए इन मुद्दों पर कार्रवाई करने में समय लग रहा है.

Bihar Assembly winter session Bihar Land Survey rules of land survey Dilip Jaiswal news