LokSabha Election 2024: आखिरी चरण का चुनाव खत्म, दोपहर 3 बजे तक पाटलिपुत्र में हुई बंपर वोटिंग

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी का गमछा लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे, जिसके बाद उनके खिलाफ आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज कराया गया है.

New Update
आखिरी चरण का चुनाव खत्म

आखिरी चरण का चुनाव खत्म

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण की वोटिंग आज खत्म हो गई. राज्य के 8 सीटों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजारों के बीच दोपहर 3:00 बजे तक 42.95% वोटिंग हुई है. जिसमें नालंदा में 38.49%, पटना साहिब में 36.83%, पाटलिपुत्र में 49.89%, आरा में 40.98%, बक्सर में 45.90%, सासाराम में 44.80%, काराकाट में 45.06% और जहानाबाद में 43.46% वोट डाले गए हैं.

सातवें चरण में पाटलिपुत्र संसदीय सीट के अंतर्गत बिहिटा के राजपुर बूथ संख्या 228 पर राजद और भाजपा के पोलिंग एजेंट के बीच में लड़ाई हो गई. यहां दोनों पक्षों के बीच में जमकर रोड़ेबाजी भी हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मामले की छानबीन करने घटनास्थल पर पहुंचे. वही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी का गमछा लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे, जिसके बाद उनके खिलाफ नई दिल्ली के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत लिखी गई है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सामने भी लालू यादव की शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लालू यादव पर लगाया गया है.

बिहार में आखिरी चरण में 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाताओं ने वोट डाला. जिनमें 85,01,620 पुरुष और 77,02,559 महिला वोटर शामिल रहे.

Bihar loksabha election 2024 lalu yadav news last phase voting in Bihar