साल 2024 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा हो गई है. इस बार बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले नाटककार महेंद्र मलंगिया को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 2024 में उनके मैथिली भाषा और साहित्य श्रेणी में लिखी गई रचना ‘प्रबंध संग्रह’ के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. प्रबंध संग्रह में 19 आलेख संग्रहित है.
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2024 के लिए 20 भाषाओं में राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई है.
बता दें कि महेंद्र मलंगिया प्रख्यात साहित्यकार हैं. उन्हें मैथिली, हिंदी, अंग्रेजी और नेपाली भाषा की अच्छी समझ है. उनकी रचनाओं को भारत नेपाल में दर्जनों पुरस्कार मिले हैं, जिनमें सीनियर फैलोशिप (भारत सरकार), इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट (नेपाल), भानु कलाकार पुरस्कार (जनकपुर), सर्वोत्तम निर्देशक पुरस्कार (काठमांडू), वैदेही पुरस्कार इत्यादि शामिल हैं. उन्होंने मैथिली में 13 नाटक, 19 एकांकी, 14 नुक्कड़ नाटक, 10 रेडियो नाटक प्रकाशित किए हैं.
मालूम हो कि साहित्य अकादमी 2024 का पुरस्कार हिंदी के लिए गगन गिल कवियत्री, दिलीप झावेरी को गुजराती, के. जयकुमार को मलयालम, पॉल कौर को पंजाबी, महेश्वर सोरेन को संताली, ए आर वेंकटचपति को तमिल के लिए दिया जा रहा है.