राजस्थान के कोलिहान कॉपर खदान में बड़ा हादसा, एक अधिकारी की मौत, 14 सुरक्षित

राजस्थान के झुंझनू में स्थित खदान में बड़ा हादसा हो गया है. रात लगभग आठ बजे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ी स्थित खदान में नीचे उतरे थे. इसी दौरान लिफ्ट की चेन टूट गयी और 15 अधिकारी 1875 फीट नीचे गहराई में फंस गये.

New Update
राजस्थान के कोलिहान कॉपर खदान में बड़ा हादसा

राजस्थान के कोलिहान कॉपर खदान में बड़ा हादसा

मंगलवार 14 मई को राजस्थान के झुंझनू में स्थित खदान में बड़ा हादसा (Major accident in Khetri copper mine) हो गया है. रात लगभग आठ बजे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) की कोलिहान (खेतड़ी) स्थित खदान में नीचे उतरे थे. इसी दौरान लिफ्ट की चेन टूट गयी और 15 अधिकारी 1875 फीट नीचे गहराई में फंस गये. 

बुधवार सुबह चार राउंड में चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 अधिकारीयों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं एक अधिकारी उपेंद्र पांडे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार उपेंद्र पांडे चीफ विजिलेंस ऑफिसर थे.

बचाए गये सभी 14 अधिकारीयों में से सात घायलों को जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

15 अधिकारी फंस गये थे

मंगलवार 14 मई को हुए इस हादसे में 15 अधिकारी और कर्मचारी फंस गये थे. केसीसी (Kolihan copper mine of Rajasthan) चीफ समेत कोलकाता से आई विजिलेंस टीम नीमकाथाना जिले की हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में गई थी. वापस लौटते समय लिफ्ट की चेन टूट गयी.

rajasthan Major accident in Khetri copper mine Hindustan Copper Limited Kolihan copper mine