उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक खराब हेलीकॉप्टर नदी में गिर गया गया. दरअसल खराब हेलिकॉप्टर को एयरलिफ्ट कर दूसरा हेलीकॉप्टर ले जा रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ने के कारण खराब हेलिकॉप्टर नदी में गिरा. खबरों के मुताबिक़ M1 17 हेलीकॉप्टर खराब हेलीकॉप्टर को देहरादून मरम्मत के लिए जा रही थी, तभी ऊंचाई पर बैलेंस बिगड़ने के कारण हेलीकॉप्टर को ड्राप करना पड़ा. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ.
दरअसल तेज हवा के कारण ऊंचाई पर M1 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा था. इसके बाद पायलट ने किसी भी हादसे से बचने के लिए खराब हेलीकॉप्टर को सुरक्षित जगह पर ड्रॉप कर दिया. घटना के बाद जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हवा और हेलीकॉप्टर के वजन से M1 17 का बैलेंस बिगड़ गया था. इसके बाद पायलट ने थारू कैंप घाटी में खाली जगह पर हेलीकॉप्टर को ड्रॉप किया, यहां ज्यादा आबादी नहीं है.
बता दें कि ड्राप किया गया क्रिस्टल एविएशन का हेलीकॉप्टर 24 मई को केदारनाथ में इमरजेंसी के कारण लैंड हुआ था. तब से यह हेलीपैड पर खड़ा था. जिसकी रिपेयरिंग के लिए आज सुबह गोचर एयरबेस ले जाया जा रहा था. 24 मई को तमिलनाडु के 6 पैसेंजर को लेकर क्रिस्टल एविएशन का हेलीकॉप्टर केदारनाथ जा रहा था. हेलीपैड से 100 मीटर पहले ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह हवा में लहराने लगा, जिस कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.