मणिपुर की 11 बूथ पर सोमवार की सुबह से दोबारा वोटिंग शुरू हुई है. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग में मणिपुर में हिंसा हुई थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. इस दौरान कई जगहों पर इवीएम को तोड़कर आग के हवाले किया गया था. घटना के बाद चुनाव आयोग ने 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग का फैसला लिया था.
19 अप्रैल को हुई इस हिंसा के बाद 20 अप्रैल को चुनाव आयोग ने दोबारा वोटिंग के आदेश को जारी किया था. आयोग ने सोमवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यहां वोटिंग करने का निर्देश दिया था. जिन 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग चल रही है उनमें साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ ए), बामन कंपू (नॉर्थ बी), बामन कंपू (साउथ वेस्ट), बामन कंपू (साउथ ईस्ट), खोंगमान जोन V(ए), इरोइशेमबा, इरोइशेमबा मांग लेइकाई, इरोइशेमबा मराई लेइकाई और खैदेम शामिल हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक आज सुबह 11:00 बजे तक इन 11 बूथों पर 37.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग ने मणिपुर में किसी भी जगह हिंसा या तोड़फोड़ की घटना नहीं होने की भी बात कही है. भारी सुरक्षा में चल रही वोटिंग के बीच लोगों का उत्साह भी वोट देने के लिए दिख रहा है. चुनाव आयोग ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बूथों पर तैनात किया है.
मालूम हो कि 19 अप्रैल को इनर और आउटर मणिपुर लोकसभा सीटों पर मतदान किए गए थे, जिनमें 72 फीसदी तक वोटिंग दर्ज की गई थी. लेकिन विष्णुपुर जिले के थमनपोकपी बूथ पर गोलीबारी हुई थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे.