राजगीर महोत्सव के बाद से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं. बीते एक हफ्तों से सीएम किसी भी कार्यक्रम में तबीयत ख़राब रहने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए हैं. उनके सेहत को लेकर उनके पुराने सहयोगी जीतन मांझी ने चिंता जाहिर की है.
पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर नीतीश कुमार के सेहत की चिंता जाहिर करने के साथ-साथ ही उन पर तंज भी कर दिया है. उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि क्या वाकई में नीतीश कुमार को कुछ हुआ है या फिर यह राजनीतिक साजिश है.
मांझी ने लिखा है कि पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब है। उनको कुछ हुआ भी है या फिर सिर्फ उनके साथ राजनैतिक साजिश चल रही है? नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए जिससे पता चले कि उनकी स्थिती कैसी है? डॉक्टर की ओर से बताया गया कि महोत्सव से आने के बाद से ही मुख्यमंत्री को वायरल फीवर हो गया है. जिसकी वजह से वह डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
मांझी का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने भी मुख्यमंत्री के हेल्थ बुलेटिन की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार जी केवल एक गठबंधन के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूरे बिहार के मुख्यमंत्री हैं इसलिए जीतन राम माँझी जी की चिंता जायज़ है और इसकी हमे भी चिंता है ! इसलिए मा० मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए !