Microsoft down: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट ठप, विमान, रेल और ऑफिस तक का काम प्रभावित

Microsoft down: दुनियाभर में आज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सर्वर डाउन हो गया है. जिसके कारण कई उड़ाने, ट्रेन और ऑफिस के काम प्रभावित हो गए हैं. बैंक के कामकाज और शेयर बाजार पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है.

New Update
दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट ठप

दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट ठप

दुनियाभर में आज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सर्वर डाउन हो गया है. जिसके कारण कई उड़ाने, ट्रेन और ऑफिस के काम प्रभावित हो गए हैं. दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने के कारण बड़ी समस्या कड़ी हुई है.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स को दुनियाभर में ब्लू स्क्रीन डेथ एरर देखने मिला है. जिसमें सिस्टम अचानक बंद हो जा रहा है या अपने आप चालू हो जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट ने इसके पीछे का कारण क्राउड स्ट्राइक अपडेट बताया है. सर्वर डाउन होने की समस्या को अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान, सिंगापुर, भारत समेत कई देशों में देखने मिला है. जिसके कारण एयरलाइन कंपनियों को पैसेंजर चेक-इन करने में काफी समस्या हो रही है. कई उड़ाने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण प्रभावित हुई है. भारत में इस तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट, इंडिगो और आकासा एयरलाइंस समेत कई कंपनियां को परेशानी उठानी पड़ रही है. 

भारत के कई एयरपोर्ट पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया प्रक्रिया को शुरू किया गया है. 

अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइन ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बाद बयान जारी किया, जिसमें कंपनी ने बताया कि सर्वर में गड़बड़ी आने की वजह से 131 फ्लाइट को रद्द किया गया है. 

माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी के कारण बैंक के कामकाज और शेयर बाजार पर भी बड़ा असर पड़ा है.

Microsoft server down Microsoft stalled planes affected as Microsoft gets down