झारखंड चुनाव के बीच उग्रवादियों ने बढ़ाया खौफ, लातेहार में 5 हाईवा में लगाई आग

झारखंड में चुनावी माहौल के बीच उग्रवादियों ने लातेहार में खौफ फैलाने की कोशिश की है. मंगलवार की रात लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया.

New Update
झारखंड चुनाव में उग्रवादियों का खौफ

झारखंड चुनाव में उग्रवादियों का खौफ

झारखंड में 38 विधानसभा क्षेत्र में मतदान चल रहे हैं. इस चुनावी माहौल के बीच उग्रवादियों ने लातेहार में खौफ फैलाने की कोशिश की है. चुनाव से पहले मंगलवार की रात लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास उग्रवादियों ने पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया. यह हाईवा डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उग्रवादियों ने रास्ते में चालकों से मारपीट की और फायरिंग कर हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया. 

चालकों के मुताबिक 10 से 12 की संख्या में उग्रवादी पहुंचे और हाईवा को रोक लिया. सभी ने चालकों को नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट की और वाहनों को आगे लेकर चले गए. आग के कारण हाइवा जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं.

क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए उग्रवादियों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग भी की. झारखंड प्रस्तुत कमेटी (जेपीसी) उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है.

आज अहले सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस को मौके से कई खोखे भी मिले हैं. शुरुआती जांच में घटना को लेवी लेनदेन में अंजाम देने की बात सामने आ रही है.

jharkhand news latehar news Militants in Jharkhand Jharkhand Assembly election