झारखंड में 38 विधानसभा क्षेत्र में मतदान चल रहे हैं. इस चुनावी माहौल के बीच उग्रवादियों ने लातेहार में खौफ फैलाने की कोशिश की है. चुनाव से पहले मंगलवार की रात लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास उग्रवादियों ने पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया. यह हाईवा डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उग्रवादियों ने रास्ते में चालकों से मारपीट की और फायरिंग कर हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया.
चालकों के मुताबिक 10 से 12 की संख्या में उग्रवादी पहुंचे और हाईवा को रोक लिया. सभी ने चालकों को नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट की और वाहनों को आगे लेकर चले गए. आग के कारण हाइवा जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं.
क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए उग्रवादियों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग भी की. झारखंड प्रस्तुत कमेटी (जेपीसी) उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है.
आज अहले सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस को मौके से कई खोखे भी मिले हैं. शुरुआती जांच में घटना को लेवी लेनदेन में अंजाम देने की बात सामने आ रही है.