देश में आज से बढ़ी न्यूनतम मजदूरी, जानें बिहार में कितना हुआ इजाफा

देश में आज से न्यूनतम मजदूरी दर में इजाफा हुआ है. बिहार के कामगारों को 2 से 5 रुपए अब रोजाना अधिक मिलेंगे. जिससे राज्य के 3 करोड़ कामगारों को फायदा होगा.

New Update
बढ़ी न्यूनतम मजदूरी

बढ़ी न्यूनतम मजदूरी

देश में आज से न्यूनतम मजदूरी दर में इजाफा हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार ने मजदूरों को दिवाली से पहले यह बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने मजदूरों के परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में संशोधन करते हुए न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 1035 रुपए प्रतिदिन करने का ऐलान किया है. यह नई दर आज से लागू हो गई है.

श्रम मंत्रालय ने इस फैसले पर कहा कि इसका मकसद बढ़ती महंगाई के बीच मजदूरों की मदद करना है. आज से यह आदेश बिहार में भी लागू होगा, जिससे बिहार के कामगारों को 2 से 5 रुपए अब रोजाना अधिक मिलेंगे. जिससे राज्य के 3 करोड़ कामगारों को फायदा होगा.

सोमवार को श्रम विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की, जिसमें 69 तरह के काम करने वाले नियोजन में अभी अकुशल श्रेणी के मजदूरों को 410 रुपए मिल रहे थे, इसमें 2 रुपए की वृद्धि की गई है. अर्ध कुशल को 426 रुपए, कुशल को 519 रुपए और अति कुशल को 634 रुपए रोजाना मजदूरी मिल रही थी. इन सभी श्रेणियां में विभाग ने दो-दो रुपए की वृद्धि की है.

घरेलू कामगारों में बर्तन और कपड़ा धोने वाले के अलावा पोछा लगाने वाले अब प्रतिमाह 1221 रुपए के बदले 1226 रुपए मजदूरी कमा सकेंगे. ट्रैक्टर ड्राइवर, पेट्रोल पंप ऑपरेटर इत्यादि को 14150 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे. सेक्टर ए में निर्माण, सफाई, माल की लोडिंग-अनलोडिंग जैसे अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 783 रुपए प्रतिदिन की गई है. यानी महीने के हिसाब से अब यह मजदूर 2358 रुपए कमा सकेंगे.

Bihar NEWS Minimum wage in Bihar Minimum wage increased