Motihari News: मोतिहारी की महिला मुखिया को PMO का बुलावा, 15 अगस्त को होंगी सम्मानित

Motihari News: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोतिहारी के पंचायत की मुखिया सुनीता देवी झंडोत्तोलन की साक्षी बनेगी. मुखिया को पंचायत विकास के बेहतर कार्य के लिए 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.

New Update
मोतिहारी की मुखिया को PMO से बुलावा

मोतिहारी की मुखिया को PMO से बुलावा

मोतिहारी जिले की एक महिला मुखिया को पीएमओ की ओर से बुलावा आया है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोतिहारी के पंचायत की मुखिया सुनीता देवी झंडोत्तोलन की साक्षी बनेगी. पूर्वी चंपारण के पंचायती राज विभाग के महुअवा पंचायत की मुखिया को पंचायत विकास के बेहतर कार्य के लिए 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान को पाने वाली पूर्वी चंपारण की एकमात्र महिला जनप्रतिनिधि सुनीता देवी बनेगी.

पूर्वी चंपारण के छौरादानो प्रखंड के महुअवा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने इस पर कहा कि हमें गर्व है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमें बुलाया है. हमें वहां देश के पीएम के जरिए सम्मानित होना है. यह क्षण हमारे पंचायत समेत पूरे जिलावासियों के लिए खुशी और प्रेरणा का क्षण होगा. ऐसे सम्मान मिलने पर हौसला बुलंद होता है, जिससे प्रेरणा स्वरूप आम लोगों की सुविधा के विकास कार्यों में और दिलचस्पी बढ़ती है.

मुखिया सुनीता देवी ने आगे बताया कि उन्होंने पंचायत क्षेत्र में शिक्षा के लिए काफी काम किया है. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के साथ हाई स्कूल की बाउंड्री करवाई है. इसके साथ ही वह प्रधानाध्यापक के साथ-साथ अभिभावकों के भी संपर्क में रहती हैं. स्कूल में किसी भी तरह की समस्या होने पर वह उसे तुरंत दूर करने की कोशिश करती हैं. भारत-नेपाल सीमा का बॉर्डर होने के कारण नेपाल से आने वाले मुख्य सड़क पर गेट बनवाया और उस पर अखंड भारत का निर्माण प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ लगवाया है. 

सुनीता देवी ने हाई स्कूल की बाउंड्री को पशु चारागाह से मुक्त करवा कर शिक्षा पर जोर दिया. जहां अभी हजारों की संख्या में लड़कियां पढ़ाई करती हैं.

बता दें कि 15 अगस्त को बेहतर कार्य संचालन के लिए बिहार से 9 महिला जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है. इनमें पूर्वी चंपारण के मुखिया सुनीता देवी, बक्सर, खगड़िया, जहानाबाद, कटिहार, रोहतास, समस्तीपुर, अररिया और सारण जिले की मुखिया को भी पीएम सम्मानित करेंगे. सभी मुखियाओं का यह काफिला 12 अगस्त को पटना रेलवे स्टेशन से रवाना होगा.

motihari news PMO invite to motihari's chief