सांसद पप्पू यादव ने मांगी Z श्रेणी की सुरक्षा, केंद्रीय गृह मंत्री को लिखा पत्र

पप्पू यादव ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने जेड श्रेणी सिक्योरिटी की मांग रखी है. उन्होंने इसे लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.

New Update
पप्पू यादव ने मांगी Z श्रेणी की सुरक्षा

पप्पू यादव ने मांगी Z श्रेणी की सुरक्षा

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद उन्होंने जेड श्रेणी सिक्योरिटी की मांग रखी है. दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है. इस गैंग ने 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या की थी. पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें ऑडियो-वीडियो मैसेज भेज कर और कॉल से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसकी शिकायत उन्होंने डीजीपी से की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग केंद्रीय गृह मंत्रालय के सामने रखी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने जेब सिक्योरिटी की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें जान का खतरा है. 2015 में उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन 2019 में सुरक्षा घटकर वाई श्रेणी की कर दी गई. सुरक्षा घटने से हत्या की कोशिश की जा रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी. पत्र में पूर्णिया संसद ने आगे लिखा कि समय रहते मेरी सुरक्षा को वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी का किया जाए. साथ ही सभी जिलों में जाने के दौरान पुलिस स्क्वाड के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता तो हमारी कभी भी हत्या हो सकती है. इसकी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी.

publive-image

publive-image

publive-image

पिछले दिनों पूर्णिया सांसद ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती देती थी. उन्होंने लिखा था कि कानून इजाजत दे तो वह 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे.

बता दें कि जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मियों का घेरा रहता है, वहीं वाई श्रेणी में 11 सुरक्षाकर्मी रहते हैं और एक्स श्रेणी की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी का घेरा रहता है.

Bihar NEWS pappu yadav news pappu yadav demands Z+ security Lawrence Bishnoi threats